Monday, September 7, 2009

गेमिंग का नया अंदाज दीवाना बना दे


कानपुर में एफ 123 ने अपने एम्यूजमेंट राइड्स एंड गेमिंग जोन सेक्शन को वही रंग-रूप दिया है, जिसका लुत्फ उठा रहे हैं भारत भर के गेमिंग फैन्स

कारों की कलाबाजियाँ हों या केकड़ों की कुटाई, कल्पना की हर उड़ान यहाँ आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियैलिटी) का रूप ले लेती है। एक तरफ डिजिटल कंप्यूटर गेम्स की मेगा स्क्रीन्स पर बैकग्राउंड टेक्सास से लेकर टोक्यो तक का माहौल बना देते हैं, वहीं फोटो वेंडिंग मशीन बात की बात में आपका ऐसा स्केच तैयार कर देती है, जिसमें आप कानपुर में बैठे-बैठे बिग बेन, एफिल टॉवर, इजिप्शियन पिरामिड्स और भी न जाने कहाँ-कहाँ मौजूद दिख सकते हैं। वर्चुअल रियैलिटी से अलग हकीकत में उतरना चाहते हैं तो सवार हो जाइए टक्करें मारती बंपर कारों पर और अपने हाथों का हुनर आजमाइए हॉट फ्लैश पर। मुकद्दर ने साथ दिया तो आप वेंडिंग मशीन्स से ढेर सारी चॉकलेट्स और सॉफ्ट ट्वाय के साथ मुस्कराते हुए घर लौट सकते हैं।

मनोरंजन की यह महफिल सजी है रेव-मोती स्थित एफ 123 में और इसमें दम है आपको दीवाना बनाने का। आज मनोरंजन एक बड़ा उद्योग है और इस क्षेत्र में गेमिंग जोन की बड़ी खिलाड़ी गैलेक्सी इंटरटेनमेंट कारपोरेशन लिमिटेड मुंबई, दिल्ली, नागपुर, इंदौर, बंगलुरु, नोयडा, अहमदाबाद, कोयंबटूर, मंगलौर, सूरत और आगरा में एफ 123 (फैमिली-फ्रैंड्स-फन) ब्रांड नेम के रूप में धूम मचा रही है। पैंटालून रिटेल्स इंडिया लिमिटेड की इस सहायक कंपनी ने कानपुर में भी अपने एम्यूजमेंट राइड्स एंड गेमिंग जोन सेक्शन को वही रंग-रूप दिया है, जिसका लुत्फ शेष भारत के गेमिंग फैन्स उठा रहे हैं।

दक्षिण एशिया की इस सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजन श्रंखला ने कानपुर में रेव मोती के द्वितीय तल पर इंटरएक्टिव कंप्यूटर गेम्स और इनडोर खेलों का स्थायी मेला सा सजा दिया है। कानपुर में इसके यूनिट मैनेजर धीरज गुलाटी बताते हैं, ''एफ 123 का उद्देश्य कानपुराइट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मनोरंजन अनुभव देना है। आप यहाँ वास्तविक बंपर कार राइड से लेकर वर्चुअल कार रेसिंग तक का मजा ले सकते हैं। हम कानपुर में दुनिया भर में युवाओं और किशोरों के बीच लोकप्रिय हॉट फ्लैश (एयर हॉकी), वर्चुअल हार्स राइडिंग, वर्चुअल बाइकिंग से लेकर बच्चों के लिए पिक ए टैडी और बीट द क्रैब जैसे रोमांचक और मनोरंजक गेम्स लेकर आए हैं।''

No comments:

Post a Comment